नई दिल्ली: पल्स ऑक्सीमीटर, ब्लड प्रेशर नापने की मशीन सहित पांच मेडिकल उपकरण अब सस्ते हो जाएंगे।
केन्द्र सरकार ने शनिवार को पल्स ऑक्सीमीटर, ब्लड प्रेशर नापने की मशीन समेत 5 मेडिकल डिवाइस पर ट्रेड मार्जिन सीमित करने का फैसला किया है।
इसके चलते इन मशीनों की कीमतों में कमी आएगी। इस बात की जानकारी रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने शनिवार को दी है।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी इसे लेकर ट्वीट करके कहा कि केन्द्र सरकार ने पल्स ऑक्सीमीटर, ब्लड प्रेशर मॉनीटरिंग मशीन, नेब्युलाइजर, डिजिटल थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर का ट्रेड मार्जिन को सीमित किया है। इसके संबंध में 13 जुलाई को अधिसूचना जारी की गई थी।
इस संबंध में नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने बताया था कि कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सा उपकरणों को सस्ता बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
इन उपकरणों पर 3 प्रतिशत से लेकर 709 प्रतिशत तक मार्जिन लगता था। इन उपकरणों के रेट 20 जुलाई से लागू कर दिए गए हैं।
मंत्रालय के मुताबिक इन पांच उपकरणों के 684 ब्रांड हैं, जिनमें से 620 ब्रांड ने तो उपकरणों की कीमतें 91 प्रतिशत तक कम कर दी हैं।