Rahul Gandhi did not appear in court: कर्नाटक चुनाव (Karnataka Elections) के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दौरान BJP के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी सोमवार को विशेष कोर्ट में हाजिर नहीं हुए।
उनके अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ल ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चुनाव में व्यस्तता का हवाला देते हुए हाजिरी माफी का प्रार्थनापत्र MP-MLA कोर्ट की विशेष अदालत में दिया। कोर्ट ने उक्त मामले में सात जून की तारीख नियत की है।
वहीं परिवादी के वकील संतोष पांडेय ने विरोध दर्ज कराते हुए अदालत में बयान न दर्ज करने के लिए राहुल गांधी पर कोर्ट से वारंट जारी करने की मांग की। MP-MLA मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने राहुल गांधी के बयान दर्ज करने के लिए अंतिम अवसर देते हुए सात जून की तारीख नियत की है।
विदित हो कि कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के हनुमानगंज निवासी BJP नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। राहुल गांधी के खिलाफ चार अगस्त 2018 को मानहानि का वाद दायर किया गया था।
मामले में राहुल गांधी की जमानत Court से हो चुकी है जिसमें सोमवार को उनका बयान विशेष कोर्ट में दर्ज किए जाने के लिए तारीख नियत थी।