Rahul Gandhi Released Report of NDA : सोमवार को कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर संविधान (Constitution) पर हमला करने का आरोप लगाया और दावा किया कि वह मनोवैज्ञानिक रूप से बैकफुट पर हैं तथा अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं।
राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट X पर एक पोस्ट डाला और केंद्र सरकार के पहले 15 दिनों के कार्यकाल की रिपोर्ट (Report) जारी की।
राहुल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में 15 दिनों में जो मुद्दे सबसे अधिक छाए रहे, उसकी सूची जारी की। इसमें ट्रेन दुर्घटना, नीट सहित 10 मुद्दों को गिनाया।
सरकार पर जारी रहेगा विपक्ष का दबाव
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को चेतानी भी डाली। उन्होंने कहा, मजबूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज उठाएगा और प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बच कर निकलने नहीं देगा।
राहुल गांधी ने NDA के पहले 15 दिन के मुद्दों की सूची जारी की।
भीषण ट्रेन दुर्घटना (Train Accident)
कश्मीर में आतंकवादी हमले (Terrorist Attack in Kashmir)
ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा (Plight of Passengers in Train)
नीट घोटाला (NEET Scam)
नीट PG निरस्त (NEET PG Cancel)
UGC नेट का पेपर लीक (UGC NET Paper Leak)
दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे (Tolls are more Expensive)
आग से धधकते जंगल (Fire in Jungle)
जल संकट (Water Crisis)
हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें (Death due to Heat Wave)