उत्तर प्रदेश में रेल हादसा, राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा में गुरुवार को बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Dibrugarh Express) के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

Central Desk
2 Min Read

Rail accident in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा में गुरुवार को बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Dibrugarh Express) के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में दो यात्री की मौत हो गई। जबकि, कई लोगों के घायल होने की जानकारी है।

उत्तर प्रदेश में रेल हादसा, राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश  NATIONAL NEWS Rail accident in Uttar Pradesh, instructions to speed up relief work

राहत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रेल हादसे में अब तक दो यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि, 20 लोग घायल हैं। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश में रेल हादसा, राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश  NATIONAL NEWS Rail accident in Uttar Pradesh, instructions to speed up relief work

- Advertisement -
sikkim-ad

CM योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हरसंभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। CM के निर्देश पर आसपास के जिलों के सभी अस्पतालों, सीएचसी और PHC को अलर्ट मोड पर रखा गया है। NDRF की टीम को मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

रेलवे अधिकारियों के अलावा पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची है। Medical Team को भी बुलाया गया है और डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे के बाद रूट पर आने वाली ट्रेनें बाधित हो गई हैं।

उत्तर प्रदेश में रेल हादसा, राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश  NATIONAL NEWS Rail accident in Uttar Pradesh, instructions to speed up relief work

पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशन के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राहत चिकित्सा यान पहुंच गई है। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

इस खंड पर चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है। वहीं, 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी Katra Express का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।

रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

Share This Article