Railway tender given by taking 11 lakh rupees as Bribe : रेलवे टेंडर में भ्रष्टाचार के मामले में CBI ने गुंतकल डिविजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) समेत कई अफसरों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
बताया जा रहा है कि CBI ने पांच अफसरों समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन सभी पर Railway Tender आवंटन के एवज में 11 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। यह भी आरोप है कि काम कराने के एवज में इन लोगों को आभूषण भी दिये गये।
जानकारी के मुताबिक, CBI ने इस मामले में गुंतकल डिविजन (आंध्र प्रदेश) के मंडल रेलवे प्रबंधक (DRM), वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक (वरिष्ठ SFM), तत्कालीन वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (वरिष्ठ DEN) समन्वय को गिरफ्तार किया है।
इन अफसरों के अलावा CBI ने कार्यालय अधीक्षक, लेखा सहायक, बेंगलुरु स्थित एक फर्म के निदेशक समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है।