रेलवे ने सीटों की बुकिंग और कोच कोड में ‎किया बड़ा बदलाव

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: अब ट्रेन टिकट की बुकिंग करते समय आपको कुछ खास कोड का ध्यान रखना होगा नहीं तो आपको दिक्कत हो सकती है।

दरअसल, इंडियन रेलवे ने सीटों की बुकिंग कोड और कोच कोड में कुछ बड़ा बदलाव किया है। रेलवे ने की ट्रेनों में नये तरह के कोच की शुरुआत की है।

इस कोड के जरिए ही पैसेंजर्स टिकटों की बुकिंग करते समय आप अपनी पसंदीदा सीट चुनते सकते हैं। रेलवे ने देशभर के कई रूट्स पर विस्‍टाडोम कोच की भी शुरुआत की है।

गौरतलब है कि रेलवे कई अ‎ति‎रिक्त कोच की शुरुआत करने वाला है1 इसमें एसी-3टियर की इकोनॉमी क्‍लास भी शामिल है।

आपको बता दें कि इस तरह के कोच में 83 बर्थ होंगे। अभी तक इकोनॉमी क्‍लास के इन थर्ड एसी कोच में सीट बुकिंग के लिए किराया नहीं तय किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

टूरिज्‍म को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे इस तरह के कोच को पेश कर रहा है। विस्‍टाडोम कोच की सबसे बड़ी खासियत है कि यात्री ट्रेन के अंदर बैठे ही बाहर के नजारे देख सकते हैं।

इन कोच की छत भी शीशे की होगी। रेलवे लगभग हर राज्‍य में ऐसी कम से कम एक ऐसी ट्रेन चलाएगा। फिलहाल ये विस्‍टाडोम कोच मुंबई के दादर से लेकर गोवा के मडगावं तक चलती है।

इन सभी कैटेगरी के कोच व सीटों के कोड के बारे में सभी जोन के प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर्स को नोटिफाई किया जा चुका है।

इसके तहत थर्ड एसी क्‍लास इकोनॉमी कोच का बुकिंग कोड 3ई होगा और कोच का कोड एम होगा। इसी प्रकार विस्‍टडोम एसी कोच का कोड ईवी रखा गया है।

Share This Article