मानसून की दस्तक, इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

Central Desk

Rain Alert : लू मार की झेल रहे उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मानसून ने केरल (Kerala) में दस्तक दे दी है।

अब आने वाले कुछ दिनों में मानसून देश के अन्य हिस्सों में भी पहुंच जाएगा। मानसून के आने के साथ ही कई राज्यों में जोरदार बारिश (Heavy Rain) होगी, तो कई जगह छिटपुट बारिश के दौर चलेंगे। इससे अधिकांश राज्यों में मौसम खुशनुमा हो जाएगा।

मौसम विभाग (Weather Department) ने शु्क्रवार को गुड न्यूज सुनाते हुए कहा है कि उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में कई दिनों से चल रही हीटवेव से जल्द राहत मिलने वाली है। पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में अगले चार से पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा आदि जैसे राज्यों में Heatwave से गंभीर हीटवेव की स्थिति देखी गई। इसके अलावा, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम आदि राज्यों में बारिश हुई। जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड में ओले भी गिरे।

इन राज्यों में बारिश की संभावना

इन राज्यों में बारिश की संभावना मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले सात दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं, आंधी तूफान की भी चेतावनी जारी की गई है।

इसके अलावा, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में भी अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बरसात का Alert जारी किया गया है।

मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में दो से चार जून तक बारिश, आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। गंगीय पश्चिम बंगाल में 31 मई और एक जून को बहुत भारी बारिश होने वाली है।

दक्षिण भारत (South India) की बात करें तो केरल, माहे, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा में अगले सात दिनों तक बारिश होगी।

वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अगले पांच दिनों के दौरान हल्की बारिश हो सकती है।
,