राकेश टिकैत का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप

Digital News
2 Min Read

गाजियाबाद: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का जमावड़ा दिल्ली की सीमाओं पर जारी है।

इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को दिल्ली की सीमाओं से हटाकर हरियाणा के जींद स्थानांतरित चाहती है लेकिन किसान इस षड्यंत्र को सफल नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा कि किसान किसी भी कीमत पर दिल्ली की सीमाओं के प्रदर्शन स्थल से नहीं हटेंगे।

राकेश टिकैत ने किसानों की एक सभा को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘केंद्र सरकार प्रदर्शन स्थल को दिल्ली की सीमाओं से हरियाणा के जींद में स्थानांतरित करना चाहती है। लेकिन हम उसके इस षड्यंत्र को सफल नहीं होने देंगे। हम किसी भी कीमत पर दिल्ली की सीमाओं से नहीं हटेंगे।

हालांकि उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा के टोल प्लाजा समेत अन्य स्थलों पर जारी किसानों का प्रदर्शन पहले की तरह ही जारी रहेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे पहले उन्होंने किसानों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं।

बता दें कि किसानों का प्रदर्शन टिकरी, सिंघु, गाजियाबाद से लेकर दिल्ली की सीमा से लगने वाले सभी बॉर्डरों पर पिछले काफी समय से जारी है।

Share This Article