RBI’s three-day MPC Meeting Begins: लोकसभा चुनाव में NDA को मिले बहुतम के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की द्वमासिक मौद्रिक नीति समिति (MPC) की 3 दिवसीय समीक्षा बैठक बुधवार, 5 जून को यहां शुरू हो गई।
आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार भी नीतिगत Repo Rate में बदलाव की संभावना नहीं है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास 7 जून इस बैठक के फैसले का ऐलान करेंगे।
आर्थिक मामलों के जानकारों ने बताया कि RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय समीक्षा बैठक 7 जून तक चलेगी। ये चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी मौद्रिक समीक्षा बैठक है।
जानकारों का मानना है कि इस बार भी बैठक में प्रमुख नीतिगत Repo Rate में बदलाव की उम्मीद नहीं है। फिलहाल रेपो रेट 6.50 फीसदी पर बनी हुई है।
RBI की मौद्रिक समीक्षा बैठक प्रत्येक दो महीने में एक बार होती है। Reserve Bank ने इससे पहले अप्रैल, 2024 में हुई MPC की बैठक में ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी।
RBI ने वित्त वर्ष 2022-23 की फरवरी में आखिरी MPC की बैठक में प्रमुख नीतिगत दर Repo Rate को 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया था।