Cyber Crime: साइबर फ्राड के जमाने में लिंक क्लिक करवाकर स्कैम करना आम हो गया है। लेकिन कई बार जब आप अपने पर्सनल वॉट्सएप या अन्य किसी प्लेटफॉर्म के इनबॉक्स में कोई लिंक प्राप्त करते हैं, तब मन करता है कि लिंक को क्लिक करके देखा जाए।
लेकिन आपकी यही जल्दबाजी आपको भारी पड़ सकती है और आप किसी स्कैम का शिकार हो सकते हैं। इस बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए एक उपाय लेकर आए हैं। आप फटाफट अपने Mobile के Browder में लिंक चेकर सर्च करें। उसके बाद आपके सामने कई सारी वेबसाइट दिखाई देंगी। उनमें से किसी को भी ओपन करके लिंक डालकर एनालाइज कर सकते हैं।
एनालाइज करने के बाद यह आपको Result दिखा देता है कि आपकी लिंक में किसी तरह का झोल तब नहीं है।
बीते कुछ सालों में साइबर अपराध बहुत तेजी से बढ़े हैं। इसके बाद किसी भी अनजान लिंक को क्लिक करने के पहले ऊपर बताए गए उपाय करना जरूरी है। Report में बताया था कि 2024 के शुरुआती चार महीनों में ही साइबर अपराधियों ने भारतीयों को 1,750 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगा दिया है।
तेजी से बढ़ते साइबर अपराध को देखकर टेलीकॉम विभाग (डॉट) ने शिकायत दर्ज करने के लिए एक नया चक्षु Portal पेश किया है। इस नए पोर्टल का उद्देश्य संदिग्ध धोखाधड़ी वाले कॉल और मैसेजों का पता लगाना और उन्हें रोकना है। अगर हाल फिलहाल में आपके साथ साइबर ठगी की गई है, तब आप इस Portal पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।