Jammu and Kashmir Suspected Terrorists Attack bus Carrying Pilgrims: रविवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रियासी जिले में शिवखोड़ी तीर्थ स्थल पर तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक यात्री बस पर संदिग्ध आतंकवादियों (Terrorists) ने अचानक Firing शुरू कर दी।
पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। लोगों के हताहत होने की आशंका है।
जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध आतंकवादियों के गोलीबारी में 3 लोग मारे गए है। यह आतंकवादियों का वहीं समूह है, जो राजौरी,पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है।