नई दिल्ली: देश में टीकाकरण अभियान के तहत कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 79 करोड़, 33 लाख खुराक दी जा चुकी है।
कोविन एप के अनुसार पिछले 24 घंटों में ही टीके की 2.50 करोड़ खुराक लोगों को दी गई।
उधर, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक 78 करोड़,02 लाख खुराक मुहैया कराई जा चुकी है।
राज्यों के पास अब भी छह करोड़, दो लाख खुराक उपलब्ध हैं।
इसके साथ केन्द्र सरकार ने टीके की 33 लाख और डोज राज्य व केन्द्रशासित प्रदेशों को भेजी है।