Reena Dwivedi wearing red suit : साल 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में पीली साड़ी पहने महिला चुनाव अधिकारी रीना द्विवेदी (Reena Dwivedi) अभी किसी को नहीं भूली होंगी।
आज 2024 के चुनाव में एक और महिला चुनाव अधिकारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई हैं।
लाल सूट और लाल चूड़े पहने, हाथ में चुनाव सामग्री लेकर जाते हुए आज लखनऊ में एक महिला की तस्वीर Internet Media पर सुर्खियां बटोरी और उनकी ड्यूटी चारबाग में लगी है। कड़कड़ाती धूप में ‘EVM बैलट यूनिट’ हाथ में लिये हुए वायरल हो रहीं।
इस पीठासीन अधिकारी का नाम शिखा चौहान है। शिखा चौहान Bank of India की केसरबाग ब्रांच में कार्यरत हैं। शिखा अपने ऑफिस से वह इकलौती महिला हैं जो चुनाव ड्यूटी में काम कर रही हैं.शिखा अपने बैंक की ट्रेड यूनियन की सदस्य भी हैं।