अमृतसर: भारत-पाकिस्तान अटारी वाघा बार्डर पर नियमित रिट्रीट सेरेमनी फिर शुरू होगी।
ज्वाइंट चेक पोस्ट अटारी फिर से रिट्रीट सेरेमनी शुरू करने का शुक्रवार को फैसला किया गया।
कोरोना के कारण 300 दर्शकों के साथ ही इसकी शुरुआत होगी। रिट्रीट सेरेमनी का समय शाम साढ़े पांच बजे का होगा।
20 मार्च 2020 से रिट्रीट सेरेमनी में आम लोगों की मौजूदगी को बंद कर दिया गया था। दोबारा से रिट्रीट सेरेमनी शुरू करने को लेकर मीटिंग हुई। इसके लिए नियम तय हुए कि किस तरह से दर्शकों की एंट्री होगी।
बता दें कि ज्वाइंट चेक पोस्ट अटारी पर बनी हुई दर्शन दीर्घा में 25 हजार के लगभग दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है।
पूर्व में हर रोज 15 से 20 हजार दर्शक रिट्रीट सेरेमनी देखने के लिए जाते थे। देश-विदेश से आने वाले पर्यटक बड़ी बेसब्री से इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे थे।
पर्यटकों की एंट्री के लिए क्या प्रबंध रहेगा, इसे लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है, ताकि वहां भीड़ इकट्ठी न हो।
अटारी वाघा बार्डर पर रिट्रीट सेरेमनी दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण रहा है। इस देखने देशभर से सैलानी आते रहे हैं।
स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है। इस दौरान माहौल बेहद जोशीला और देशभक्तिपूर्ण हो जाता है।
लोग रिट्रीट सेरेमनी में भाग ले रहे जवानों के साथ वंदे मातरम व भारत माता की जय के नारे लगाते हैं।
हाथों में तिरंगा लहराते लोग जवानों के जोश को दोगुना कर देते हैं।
अटारी वाघा बार्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमेनी की शुरूआत 1959 में हुई थी। इसके बाद से कुछ अवसरों को छोड़कर यह परंपरा लगातार जारी रही है।
बार्डर पर हलचल और पाकिस्तान से तनाव के कारण कई अवसरों पर इसे रोका गया, लेकिन बाद में इसे बहाल कर दिया गया।