NEET Paper Leak : मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET पेपर लीक (Paper Leak) मामले में एक और नया खुलासा सामने आया है। बिहार (Bihar) में पेपर लीक के एक परीक्षाआरोपी छात्र अनुराग यादव (Anurag Yadav) ने कबूल कर लिया है कि उसे परीक्षा से पहले वाली रात में पेपर मिल गया था।
पेपर में हूबहू वही प्रश्न थे, जो अगले दिन नीट प्रश्न पत्र में आए थे।
छात्र ने कबूल किया है कि उसे उत्तरपुस्तिका भी दी गई थी और प्रश्नों के उत्तर रटवाए गए थे।
अनुराग ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि मुझे मेरे फूफा सिकंदर यादवेंद्र ने कोटा से यह कह कर बुलाया था कि परीक्षा के लिए सेटिंग हो गई है। परीक्षा के बाद पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया था।
मास्टरमाइंड सिकंदर गिरफ्तार
पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड बताए जा रहे सिकंदर को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। जल संसाधन विभाग में कार्यरत सिकंदर को गिरफ्तारी के बाद सस्पेंड कर दिया गया है।
बिहार में NEET UG पेपर लीक मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई ( बिहार EOU) कर रही है।
आर्थिक अपराध इकाई (EOU) का कहना था कि नेशनल टेस्टिंग काउंसिल (NTA) सहयोग नहीं कर रही है। इसके मद्देनजर मंगलवार को EOU की दो सदस्यीय टीम एनटीए मुख्यालय नई दिल्ली पहुंची।
दो अभ्यर्थियों से तीन घंटे तक पूछताछ
नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में EOU (आर्थिक अपराध इकाई) ने बुधवार को दो अभ्यर्थियों से तीन घंटे तक पूछताछ की।
एक अभ्यर्थी बख्तियारपुर की ईशा भारती व दूसरी समस्तीपुर निवासी है। दोनों से पूछा गया कि क्या इन्हें परीक्षा सेपहले कोई प्रश्न पत्र मिला था।
अगर हां तो कहां से मिला, किसने दिया। हालांकि, दोनों ने किसी जानकारी से इनकार किया।
NEET पेपर लीक में जितने भी संदिग्धों, केंद्रों या बिचौलियों की भूमिका सामने आई है, उनके बैंक खातों और वित्तीय लेनदेन की जांच की जा रही है। यह बात सामने आई है कि अधिकांश पैसे का लेनदेन नगद में हुआ है।