मधुपुर: हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर बड़हिया स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव को लेकर लोगों ने हंगामा किया। इस कारण इस रेल मार्ग पर काफी देर तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही।
इसको देखते हुए हावड़ा-नई दिल्ली विशेष राजधानी एक्सप्रेस का रूट अंतिम समय पर मधुपुर स्टेशन में बदला गया। बताया गया कि ये ट्रेन अब धनबाद-गया होकर जाएगी।
रूट में बदलाव होने से रेल यात्रियों ने काफी हंगामा किया। रेल यात्री प्लेटफार्म पर उतरकर हंगामा करने लगे।
लोगों को हंगामा करते देख रेल के अधिकारी, आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी पहुंचे और हंगामा कर रहे रेल यात्रियों से बात की। काफी समझाने के बाद यात्री शांत हुए।
रेल प्रशासन ने यात्रियों के टिकट की राशि वापस करने का आश्वासन दिया। वहीं अचानक ट्रेन का रूट बदलने पर खेद जताया।
रूट बदलने के कारण की भी जानकारी दी। तब लोग शांत हुए। कुछ यात्री तो हंगामा करते हुए एसएम कार्यालय व पूछताछ केन्द्र तक पहुंच गए थे।
मामला शांत होने के बाद ट्रेन को बदले रूट पर रवाना किया गया। हंगामा के कारण कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरातफरी मच गई।
वहीं जसीडीह स्टेशन पर भी ट्रेनों का परिचालन बाधित रहने व कई ट्रेन के रूट में बदलाव होने का रेल यात्रियों ने विरोध किया।
रेल यात्रियों ने टिकट का पैसा वापस करने, दूसरे ट्रेन में जाने की व्यवस्था की मांग की। जानकारी हो कि जसीडीह स्टेशन पर 11 यात्रियों को राजधानी एक्सप्रेस से सफर करना था।
ट्रेनों को रूट बदलने व कुछ ट्रेनों को रद करने के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई। लोगों को समझाने में रेल अधिकारियों को काफी मेहनत करनी पड़ी।