दुखद: फराह खान की मां का निधन, कुछ दिन पहले ही मनाया था 79वां जन्मदिन

कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) की मां मेनका ईरानी ने 79 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर कमाल राशिद खान ने यह दुखद खबर सांझा की है।

Central Desk
2 Min Read

Farah Khan’s Mother Passes Away : कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) की मां मेनका ईरानी ने 79 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर कमाल राशिद खान ने यह दुखद खबर सांझा की है।

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से मेनका की तबीयत खराब थी और वह हॉस्पिटल में भर्ती थी।

दुखद: फराह खान की मां का निधन, कुछ दिन पहले ही मनाया था 79वां जन्मदिन  NATIONAL NEWS Sad: Farah Khan's mother passes away, celebrated her 79th birthday just a few days ago

कमाल राशिद खान ने यह जानकारी शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- ‘कोरियोग्राफर Farah Khan की मां गुजर गई हैं. RIP.’। साथ ही कमाल राशिद खान ने फराह खान और उनकी मां की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है।

फराह ने कुछ दिन पहले ही मनाया था मां का 79वां जन्मदिन

दुखद: फराह खान की मां का निधन, कुछ दिन पहले ही मनाया था 79वां जन्मदिन  NATIONAL NEWS Sad: Farah Khan's mother passes away, celebrated her 79th birthday just a few days ago

- Advertisement -
sikkim-ad

करीब दो हफ्ते पहले ही फराह ने अपनी मां का 79वां जन्मदिन मनाया था। इस दौरान उन्होंने अपनी मां के नाम एक बेहद भावुक पोस्ट लिखा था। उन्होंने Instagram पर लिखा था- ‘हम सभी अपनी मां को हल्के में लेते हैं.. खासकर मैं!

पिछले महीने मैंने जाना कि मैं अपनी मां मेनका से कितना प्यार करती हूं.. वह सबसे स्ट्रॉन्ग और सबसे बहादुर इंसान हैं.. सर्जरी होने के बाद भी उनका Sense of Humor बरकरार है। जन्मदिन मुबारक मां!

फराह ने आगे लिखा था- आज घर वापस आने के लिए एक अच्छा दिन है, मैं इंतजार कर रही हूं कि कब आप वापस स्ट्रॉन्ग बनें और मुझसे लड़ाई करें.. मैं तुमसे प्यार करती हूं’। बता दें कि मेनका बाल कलाकार डेज़ी ईरानी और हनी ईरानी की बहन थी। उन्होंने फिल्म निर्माता कामरान से शादी की।

Share This Article