अनंत-राधिका की शादी में बम की धमकी देने वाले की तलाश हुई तेज

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी में बम की धमकी देने वाले की तलाश तेज हो गई है। पुलिस उस X हैंडल के बारे में जानकारी जुटा रही है, जिससे यह धमकी दी गई थी।

News Aroma Desk

Bomb Threat at Anant-Radhika’s wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी में बम की धमकी देने वाले की तलाश तेज हो गई है। पुलिस उस X हैंडल के बारे में जानकारी जुटा रही है, जिससे यह धमकी दी गई थी।

सोशल मीडिया हैंडल X पर एक संदिग्ध पोस्ट की गई थी, जिसमें ‘अंबानी की शादी में एक बम’ लिखा था। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस को इस बारे में जानकारी थी, लेकिन यह एक हॉक्स था। X पर संदिग्ध Post की गई थी।

अनंत-राधिका की शादी में बम की धमकी देने वाले की तलाश हुई तेज Search intensifies for the person who gave bomb threat at Anant-Radhika's wedding

इसमें लिखा था, ‘‘मेरे दिमाग में एक बेहद शर्मनाक ख्याल आया है। अगर अंबानी की शादी में एक बम आ जाए, आधी दुनिया इधर की उधर हो जाएगी। कई अरब डॉलर सिर्फ एक पिन कोड में।

इस Post के बारे में जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई थी। पुलिस ने कोई FIR तो नहीं दर्ज की है, लेकिन 13 जुलाई को X पर यह पोस्ट करने वाले शख्स की तलाश तेज है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिर इसके पीछे शख्स का मकसद क्या था।

अनंत-राधिका की शादी में बम की धमकी देने वाले की तलाश हुई तेज Search intensifies for the person who gave bomb threat at Anant-Radhika's wedding

इस पोस्ट को देखते हुए पुलिस ने Wedding Venue पर सुरक्षा इंतजाम काफी तगड़े कर रखे थे। बीकेसी के अलावा रिसेप्शन वाली जगह पर भी Security Tight थी। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि इस मैसेज को तो वैसे हॉक्स के तौर पर लिया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट देखने वाली टीम मामले की गहराई से छानबीन करेगी। पुलिस को शनिवार को इस पोस्ट के बारे में पता चला था।

इस बीच अंबानी की शादी में दो बिना बुलाए लोगों के पहुंचने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह दोनों बिना Invitation के ही वहां पहुंच गए थे। पुलिस के मुताबिक इनमें से एक का नाम वेंकटेश नरासिया अलुरी है, जो खुद को यूट्यूबर बता रहा है। वहीं, दूसरा शख्स खुद को बिजनेसमैन बता रहा है और उसका नाम लुकमान मोहम्मद शफी शेख बताया गया है।

अनंत-राधिका की शादी में बम की धमकी देने वाले की तलाश हुई तेज Search intensifies for the person who gave bomb threat at Anant-Radhika's wedding

पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद नोटिस देकर छोड़ दिया है। हालांकि पुलिस ने किसी तरह का चांस लेना उचित नहीं समझा और शादी वाली जगह पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी गई थी।

Bandra-Kurla Complex में इस शादी के दौरान बम की धमकी की जानकारी एक सोशल मीडिया यूजर ने पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस ऐक्शन में आ गई थी।