सहवाग ने टीवी शो में किया खुलासा, बल्लेबाजी के दौरान गाते थे किशोर कुमार के गाने

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज विरेंदर सहवाग ने एक बंगाली टीवी शो ‘दादा तुम्हे सलाम’ में खुलासा किया है कि वह बल्लेबाजी के दौरान किशोर कुमार के गाने गाते थे।

इस शो की मेजबानी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कर रहे थे।

गांगुली ने शो के दौरान सहवाग से कहा कि बल्लेबाजी के दौरान आप सीटी भी बजाते थे और गाना भी गाते थे।

गांगुली ने इस दौरान सहवाग का एक वीडियो क्लिप भी दिखाया जिसमें वह बल्लेबाजी के दौरान गाना गाते हुए छक्का लगा रहे थे। यह वीडियो क्लिप ऑल स्टार क्रिकेट मैच के दौरान का था।

इसपर सहवाग ने कहा, ‘ दादा मैं हर मैच में बल्लेबाजी के दौरान गाने गाता था। साथ ही कहा कि कई बार तो पाकिस्तानी विकेटकीपरों ने कई फरमाइशें रखीं थी किशोर कुमार के गाने की। तो उनको भी मैंने गाने सुनाये।’

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद गांगुली पूछते हैं कि मतलब कौन थे मोइन खान? तो सहवाग ने कहा नहीं कामरान अकमल।

फिर गांगुली ने पूछा कि क्या कहता था इसपर अकमल। इसपर सहवाग ने कहा कहा, ‘ कामरान बोलता था कि किशोर कुमार का कोई पुराना सा गाना सुना दे।

‘ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस शो में पूर्व टीम इंडिया के अपने साथी सहवाग सहित हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान, मोहम्मद कैफ और वीवीएस लक्ष्मण को भी आमंत्रित किया था।

Share This Article