स्कूल में दो छात्राओं के साथ यौन शोषण, सड़कों पर उतरे लोग, जगह-जगह हुआ प्रदर्शन

महाराष्ट्र के बदलापुर (Badlapur) में एक स्कूल में दो छात्राओं के साथ यौन शोषण (Sexual exploitation) के बाद शहर में आक्रोश फैल गया।

Digital Desk
2 Min Read

Sexual exploitation of Two girl Students in school : महाराष्ट्र के बदलापुर (Badlapur) में एक स्कूल में दो छात्राओं के साथ यौन शोषण (Sexual exploitation) के बाद शहर में आक्रोश फैल गया।

घटना के बाद लोग सड़कों पर उतर आए और उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर जगह-जगह प्रदर्शन किए, जिससे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गई।

मुंबई से सटे ठाणे में दो छात्राओं के यौन शोषण का मामला सामने आया है। इन छात्राओं के परिजनों सहित अन्य सैकड़ों लोगों ने स्कूल का गेट बंद कर हंगामा किया। इसके बाद परिजन रेलवे स्टेशन पहुंच गए, जहां पहले रेल की पटरी पर बैठकर प्रदर्शन किया, फिर जमकर तोड़फोड़ करते हुए पथराव किया।

इसकारण तीन घंटे तक इस रूट पर लोकल ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ। हालांकि पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों से शांत रहने की अपील की है। उधर, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद वरिष्ठ आईपीएस आरती सिंह के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।

चूंकि अब तक स्कूल प्रबंधन चुप्पी साध रखी हैं, इसके बाद लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद मामले में जल्द से जल्द अदालती कार्रवाई पूरी कराने के लिए केस को Fast Track में भेजा जाएगा। इस घटना के चार दिन बाद भी न्याय नहीं मिलता देख सैकड़ों की संख्या में लोग मंगलवार की सुबह स्कूल पहुंचे और गेट बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article