राखी पर बहन ने भाई को दिया तोहफा, किडनी देकर बचाई जान

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का पर्व आज पूरे देश में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

Digital Desk
2 Min Read

Sister Saved Brother’s life by Donating his Kidney: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का पर्व आज पूरे देश में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। देश में राखी और भाई बहन के प्यार के सैकड़ों उदाहरण हैं, जिसमें भगवान श्री कृष्ण से लेकर सिकंदर महान की पत्नी द्वारा पोरस को भेजी गई रखी भी शामिल है।

इसी तरह फरीदाबाद में भाई बहन के प्यार का एक ताजा उदाहरण देखने को मिला है, जहां बहन ने भाई को राखी से दो दिन पहले अपनी किडनी देकर उसकी जान बचाई।

जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद (Faridabad) की रहने वाली महिला ने अपने भाई को किडनी दी है, उसका नाम रोपा है. वहीं, बहन से किडनी लेने वाले ललित ने बताया कि उसे जनवरी 2023 में परेशानी शुरू हुई।

इसके बाद उन्होंने चेकअप कराया तो पता चला कि उनका Creatinine 12 से ज्यादा था। उसके बाद उनका डायलिसिस शुरू हो गया। ललित ने बताया कि उसकी बहन भी फरीदाबाद में रहती हैं. जब उसे पता चला तो वह किडनी देने को तैयार हो गई।

ललित की बहन रोपा ने बताया कि वह बहुत खुश है। उसे खुशी इस बात की है कि उसने अपने छोटे भाई की जान बचाई है। रोपा ने बताया कि उसने खुद ही भाई को अपनी Kidney लेने के लिए तैयार किया क्योंकि, उनका भाई नहीं चाहता था बहन को जीवन में कोई परेशानी आए।

- Advertisement -
sikkim-ad

रोपा से जब पूछा कि क्या उनके परिवार में किसी ने ऐतराज जताया तो उसने कहा कि मेरे पति की मौत हो चुकी है। मेरे दो बच्चे हैं, लेकिन किसी ने भी मुझे नहीं रोका। उन्होंने कहा कि राखी के मौके पर भाई की जान बचा कर वह खुश हैं। मैंने भाई को किडनी देकर अपना फर्ज निभाया।

Share This Article