भारत

लोकसभा की कार्यवाही से राहुल गांधी के भाषण का हटाया गया कुछ हिस्सा, फिर…

राहुल गांधी ने हिंदुओं और हिंसा को लेकर जो बयान दिए थे, उन्हें संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया है।

Rahul Gandhi clip Remove : सोमवार को नेता प्रतिपक्ष के रूप में लोकसभा (Lok Sabha) में राष्ट्रपति के अभी भाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आक्रामक भाषण दिया था।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लेकर BJP और सरकार को निशाने पर लिया था।  उन्होंने अग्निवीर योजना (Agni veer Scheme) को सेना की नहीं, बल्कि PMO की योजना बताया था।

अब यह खबर आ रही है कि उनके भाषण के कुछ हिस्सों को लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया है।

इन बातों को रिकॉर्ड से किया गया एक्सपंज

-राहुल गांधी ने हिंदुओं और हिंसा को लेकर जो बयान दिए थे, उन्हें संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया है।

-अल्पसंख्यकों के साथ भाजपा द्वारा अनुचित व्यवहार किया जाता है। इसे भी हटा दिया गया है।

-अग्निवीर सेना नहीं, PMO की योजना है, इसको भी हटाया गया है।

-राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा 24 घंटे नफरत और हिंसा फैलाती है। यह बयान भी कार्यवाही का हिस्सा नहीं है।

-राहुल ने कहा था, जब मैं PM मोदी की ओर देखता हूं तो वो मुस्कुराते नहीं हैं। यह बयान भी हटा दिया गया है।

-राहुल गांधी द्वारा अंबानी और अडानी को लेकर की गई टिप्पणियां भी अब रिकॉर्ड में नहीं हैं।

-कोटा में NEET की परीक्षा सेंट्रलाइज्ड है और अमीरों को फायदा पहुंचाने वाली बात भी हटा दी गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker