Sonia Gandhi Unanimously Elected President of Congress Parliamentary Party: शनिवार को सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष चुन लिया गया है।
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद के Central Hall में पार्टी नेताओं की बैठक में सोनिया (Sonia ) के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया।
इस बैठक में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी सांसद राहुल गांधी, प्रमोद तिवारी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
इससे पहले शनिवार को ही राजधानी दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक हुई। बैठक में पार्टी के भविष्य की रणनीति तय करने के लिए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) परिणामों पर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया गया।