नई दिल्ली: मंडोली जेल में सुशील पहलवान की सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
मंडोली जेल में बंद जिस गैंगस्टर लारेंस विश्नोई से सुशील पहलवान को खतरा बताया जा रहा था, उसे तिहाड़ जेल नंबर एक में शिफ्ट कर दिया है।
रविवार की सुबह ही लारेंस विश्नोई को मंडोली के 1 नंबर जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया है। जेल प्रशासन इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से बच रही है।
तिहाड़ जेल के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंडोली के जेल में बंद सुशील को तमिलनाडु पुलिस की विशेष सुरक्षा में रखा गया है।
साथ ही उसपर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाती है। लेकिन जेल आने से पहले सुशील को संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लारेंस विश्नोई से खतरा महसूस हो रहा था।
इसकी मुख्य वजह लारेंस विश्नोई और संदीप उर्फ काला का दोस्त होना हैं।
छत्रसाल स्टेडियम में मारपीट के दौरान सागर धनखड़ की मौत हो गई थी। जबकि संदीप उर्फ काला जठेड़ी का ममेरा भाई सोनू महाल इस घटना में घायल हो गया था।
इस बात को लेकर सुशील पहलवान और काला जठेड़ी के बीच ठन गई थी और जठेड़ी ने सुशील को इसका अंजाम भुगतने की धमकी दे दी थी।
धमकी के मद्देनजर सुशील जेल नहीं जाना चाहता था। क्योंकि दिल्ली के जेलों में इन गैंगस्टर के गुर्गे बंद हैं और खासकर दिल्ली पुलिस ने इस मामले की छानबीन के लिए राजस्थान से लारेंस विश्नोई को भी दिल्ली लेकर आई थी और उसे मंडोली के 15 नंबर जेल में बंद किया था।
बाद में सुशील पहलवान को भी उसी जेल में भेज दिया गया था। उसके बाद से सुशील की जान पर खतरा मंडरा रहा था।
इस सब को देखते हुए जेल प्रशासन ने लारेंस विश्नोई को तिहाड़ जेल शिफ्ट कर दिया है। ताकि सुशील को जेल में सुरक्षित रखा जा सके।