ईरानी राष्ट्रपति की मौत के सम्मान में भारत में आज राजकीय शोक, हेलीकॉप्टर क्रैश में…

Digital Desk
1 Min Read

State Mourning in India : भारत ने सोमवार को ईरानी राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रईसी (President Syed Ibrahim Raisi)और देश के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन केहोसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन (Hossein Amir-Abdullahian) के सम्मान में 21 मई को एक दिन के राजकीय शोक (State Mourning) की घोषणा की।

दोनों नेताओं का रविवार को एक हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना (Helicopter Crash) में निधन (Death) हो गया।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “शोक के दिन (मंगलवार) उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) आधा झुका रहेगा, जहां यह नियमित रूप से फहराया जाता है और उस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम (Entertainment Program) नहीं होगा।”

रायसी और अब्दुल्लाहियन उन 9 लोगों में शामिल थे, जिनका ईरान के पर्वतीय उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में हेलीकॉप्‍टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से निधन हो गया।

दुर्घटना उस समय हुई, जब वे क्षेत्र में संयुक्त परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाने के बाद अजरबैजान सीमा से लौट रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article