राज्यों के पास 1.05 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके की खुराक: स्वास्थ्य मंत्रालय

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी कोरोना टीके की 1.05 करोड़ से अधिक खुराक मौजूद है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी कोरोना टीके की 1,05,61,861 खुराक मौजूद है।

अगले तीन दिनों के अंदर कोरोना टीके की 47,43,580 से ज्यादा खुराक उपलब्ध कराई जाएगी।

मंत्रालय ने बताया कि केंद्र ने राज्यों को अब तक कोरोना टीके की 26,69,14,930 खुराक उपलब्ध कराई है, जिनमें से 25,67,21,069 खुराक का उपयोग हो चुका है।

मंत्रालय ने कहा, ””केंद्र सरकार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड टीके उपलब्ध कराकर उनका समर्थन कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा केंद्र सरकार राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा टीकों की सीधी खरीद की सुविधा भी प्रदान कर रही है।

जांच, ट्रैक और उपचार के साथ-साथ टीकाकरण महामारी की रोकथाम और प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार की व्यापक रणनीति का एक अभिन्न स्तंभ है।

” इस बीच देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 60,471 नए मामले दर्ज किये गये हैं तथा 2,726 मरीजों की इसके कारण मौत हो गई है।

Share This Article