Howrah-Mumbai Mail Accident Case: 30 जुलाई को चक्रधरपुर रेल मंडल में हावड़ा-मुंबई मेल दुर्घटना (Howrah-Mumbai Mail Accident) में बड़ाबांबो के Station Master डीवी शेखर ने गुरुवार को राजखरसावां रेलवे राजकीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई।
स्टेशन मास्टर की लिखित शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 के तहत (लापरवाही के कारण होने वाली मौत), गलत तरीके से ड्राइविंग कर जान लेने और लापरवाही से परिचालन कर किसी की जान मारने के तहत केस दर्ज किया गया है।
स्टेशन मास्टर ने शिकायत में कहा- 30 जुलाई को अहले सुबह करीब 3.40 बजे 12810 हावड़ा-मुंबई मेल और एक मालगाड़ी की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई, कई घायल हो गए। घटना राजखरसावां और बड़ाबांबो रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 298/21 पर हुआ।