Subhadra Yojna : ओडिशा (Odisha) की नई भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 75वें जन्मदिन (75th Birthday) पर महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है।
खबर है कि ओडिशा में सरकार ने सुभद्रा योजना (Subhadra Yojna) शुरू करेगी। इसके तहत महिलाओं को 50 हजार रुपये का वाउचर (Voucher) दिया जाएगा।
इस योजना में केंद्र सरकार भी ओडिशा की मदद करने जा रही है। कहा जा रहा है कि इसमें 80 हजार करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है।
पहली बार बनी BJP की सरकार
बता दें कि ओडिशा (Odisha) में पहली बार सरकार बनाने वाली BJP ने घोषणापत्र (Manifesto) में महिलाओं के लिए इस योजना का वादा किया था।
इसके तहत हर महिला को 50 हजार रुपये का वाउचर मिलेगा, जिसका इस्तेमाल दो सालों तक किया जा सकता है।
संभावनाएं जताई जा रही हैं कि योजना की लॉन्चिंग पर होने वाले कार्यक्रम में PM मोदी भी शामिल हो सकते हैं।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी (Cm Mohan Manjhi) की अगुवाई वाली कैबिनेट की पहली बैठक में ही इस योजना पर मुहर लग गई थी।