भुवनेश्नर: भारतीय सेना को एक और हथियार मिल गया जिससे जंग के मोर्चे पर और मजबूती मिलेगी।
भारत ने ओडिशा परीक्षण रेंज से जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली आकाश के नए संस्करण का शुक्रवार को सफल परीक्षण किया है।
पिछले दो दिनों में यह दूसरी बार है जब 30 किमी की मारक क्षमता वाले एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा परीक्षण किया गया है।
आकाश मिसाइल को डीआरडीओ की हैदराबाद स्थित प्रयोगशाला ने अनुसंधान संगठन की अन्य शाखाओं के साथ मिलकर विकसित किया है।
डीआरडीओ ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ‘ओडिशा के तट से दूर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से करीब 11 बजकर 45 मिनट पर नई संस्करण के आकाश (आकाश-एनजी) मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान मिसाइल ने एक उच्च गति वाले मानवरहित हवाई लक्ष्य को सफलतापूर्वक रोक दिया था।’
डीआरडीओ ने कहा, ‘आकाश-एनजी के आज के उड़ान परीक्षण ने स्वदेशी रूप से विकसित रडार, लॉन्चर, मल्टी-फंक्शन रडार और कमांड, कंट्रोल और संचार तंत्र के साथ मिसाइल से युक्त संपूर्ण हथियार प्रणाली के कामकाज को मान्यता दी है।’
आकाश मिसाइल का नया संस्करण 60 किलोमीटर की दूरी तक की मारक क्षमता रखता है और यह मैक 2.5 की गति से उड़ान भरने में सक्षम है।