सोशल मीडिया पर किया तालिबान का समर्थन, 14 गिरफ्तार

Digital News
2 Min Read

गुवाहाटी: तालिबान के समर्थन में सोशल मीडिया पर प्रचार और आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में असम पुलिस ने 14 व्यक्तियों को राज्य के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया है।

राज्य पुलिस मुख्यालय से शनिवार को जारी एक बयान में इस मामले में की गयी गिरफ्तारी की जानकारी साझा की गयी है।

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मौलाना फजुल करीम (49, दरांग), अबू बक्कर सिद्दीकी उर्फ अफगा खान अविलेख (55, कामरूप (ग्रामीण), सैदुल हक (29, कामरूप (ग्रामीण), जावेद मजूमदार (कछार), मोज़िदुल इस्लाम (25, बरपेटा), फारुक हुसैन खान (31, बरपेटा), सैयद अहमद (27, धुबरी), अरमान हुसैन (25, धुबरी), नदीम अख्तर (23, हैलाकांदी), खंडकर नूर आलम (दक्षिण सालमारा), मौलाना यासीन खान (26, ग्वालपारा), मौलाना बशीरुद्दीन लस्कर (65, होजाई), मुजीब उद्दीन (करीमगंज) और मुर्तुजा हुसैन खान (करीमगंज) के रूप में की गयी है।

उल्लेखनीय है कि असम पुलिस राज्य में नशे के कारोबार और अवैध पशु तस्करी के साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से कमर कस लिया है।

ताकि समाज में किसी भी तरह का कोई विद्वेष पैदा न हो। तालिबानी मानसिकता को राज्य में फैलने से रोकने के लिए भी पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article