नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा के जाधवपुर गांव में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले की सीबीआई जांच की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता से हाईकोर्ट जाने को कहा।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट मामले की सुनवाई कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट से मामले में जल्द सुनवाई करने का निर्देश दिया।
याचिका बच्ची के माता-पिता ने दायर की थी। याचिकाकर्ता की तरफ से वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि बच्ची को मरे को एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मामले में संज्ञान लिया था और रिपोर्ट तैयार की थी।
ओडिशा सरकार ने बताया कि मामले में 20 सितंबर से ट्रायल शुरू हो जाएगा।