नई दिल्ली: पेगासस के जरिए कथित तौर पर भारत में विपक्षी दलों के नेताओं और पत्रकारों की जासूसी के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग की गई है।
याचिका वकील मनोहर लाल शर्मा ने दायर किया है। याचिका में पेगासस से जासूसी प्रकरण की जांच की मांग की गई है। साथ ही भारत में पेगासस की खरीद पर रोक लगाने की मांग की गयी।
बता दें कि पेगासस से जासूसी के मामले ने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है। इसे लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में राहुल गांधी समेत दूसरे विपक्षी नेताओं और पत्रकारों की जासूसी का आरोप है।