नई दिल्ली: कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सोमवार को सुष्मिता देव ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का हाथ थाम लिया।
इसके बाद कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सुष्मिता देव का टीएमसी में शामिल हो जाना कांग्रेस के लिए कोई मुद्दा नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक मजबूत पार्टी है। यहां कुछ लोग पार्टी में शामिल होते हैं कुछ पार्टी को छोड़ देते हैं। ये सामान्य बात है। ऐसे में यह को मुद्दा नहीं है।
उन्होंने कहा कि मीडिया ये तो दिखा रही है कि सुष्मिता ने पार्टी छोड़ दिया लेकिन ये नहीं दिखा रही कि बीते दिनों में कितने लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और उसकी महिला शाखा की प्रमुख रहीं सुष्मिता देव अब ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी में शामिल हो गई हैं।
सुष्मिता के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल सहित कुछ नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व पर अप्रत्यक्ष रूप से सवाल खड़े किए लेकिन कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसे सामान्य घटना बताते हुए कहा कि इससे कांग्रेस पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।