हैदराबाद: कुवैत की यात्रा से लौटे कामारेड्डी जिले के एक युवक में मंकीपॉक्स (MonkeyPox) के संदिग्ध लक्षण मिले हैं। उसे रविवार की देर रात हैदराबाद के नल्लाकुंटा के फीवर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Health Department के अनुसार कामारेड्डी जिले के स्थानीय रोग निगरानी टीम ने इस युवक में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और घाव विकसित होने पर उसे अलग कर दिया था।
राज्य के जन स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीनिवास राव ने बताया कि शख्स के शरीर पर 23 जुलाई को चकत्ते पड़ने लगे, जिसके बाद उसे कामारेड्डी जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि हमने इस व्यक्ति के संपर्क में आए छह लोगों की पहचान की है। हालांकि उनमें किसी तरह का कोई लक्षण नहीं है और उन्हें भी पृथक रखा गया है।
Health Department के अधिकारियों ने उसे फीवर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया। फीवर अस्पताल MonkeyPox के पॉजिटिव मामलों को उपचार प्रदान करने के लिए राज्य का नोडल अस्पताल है।
सूत्रो के अनुसार सोमवार को फीवर अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी संदिग्ध MonkeyPox रोगी से रक्त के नमूने, घाव के तरल पदार्थ, घावों की पपड़ी और मूत्र के नमूने एकत्र कर टेस्ट के लिए उन्हें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV), पुणे भेजा है । इस मामले पर रिपोर्ट मंगलवार शाम तक मिलने की संभावना है।
तीनों शख्स विदेश की यात्रा कर लौटे
फीवर अस्पताल के अधीक्षक डॉ के. शंकर ने कहा कि MonkeyPox निकट संपर्क के माध्यम से फैलता है। उन्होंने बताया कि तेलंगाना में अधिकांश व्यक्तियों को पहले ही Smallpox and Corona का टीका लग चुका है, जो काफी हद तक MonkeyPox का सामना करने योग्य हैं।
उल्लेखनीय है कि देश में MonkeyPox का पहला मामला 14 जुलाई को दक्षिण Kerala के कोल्लम जिले में सामने आया था। दूसरा मामला 18 जुलाई को और तीसरा मामला 22 जुलाई को केरल में ही सामने आया था।
तीनों शख्स विदेश की यात्रा कर लौटे थे। चौथा मामला रविवार को Delhi में सामने आया, जिसकी कोई विदेश यात्रा की ट्रवेल हिस्ट्री नहीं है।