AAP Swati Maliwal : सोमवार को ‘AAP’ सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में गिरफ्तार (Arrest) किए गए बिभव कुमार को बड़ा झटका लगा है। तीस हजारी कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के BA बिभव पर आरोप है कि उन्होंने स्वाति मालीवाल पर 13 मई की सुबह केजरीवाल के आवास पर हमला किया था।
Additional Sessions जज सुशील अनुज गुप्ता ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद यह आदेश पारित किया। बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने 18 मई को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद उन्हें Police Custody में भेज दिया गया था। 24 मई को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि बिभव कुमार ने बिना किसी उकसावे के उन पर हमला किया था।