तमिलनाडु के राज्यपाल ने PM मोदी से की मुलाकात

तमिलनाडु के राज्यपाल R.N रवि ने मंगलवार को PM मोदी से मुलाकात की।

Central Desk
1 Min Read

Tamil Nadu Governor met PM Modi: तमिलनाडु के राज्यपाल R.N रवि ने मंगलवार को PM मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने X पर पोस्ट किया, “तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि (RN Ravi) ने PM मोदी से मुलाकात की।”

वहीं राज्यपाल के आधिकारिक X हैंडल से Post किया गया, “माननीय PM मोदी से मिलकर और तमिलनाडु के लोगों की सेवा में उनकी चिंता, दूरदर्शिता और मार्गदर्शन का लाभ पाकर अत्यंत प्रसन्न हूं।”

Share This Article