नई दिक्कतों में घिर गया है टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली का पब

Central Desk
2 Min Read

Virat Kohli’s Pub is Surrounded by New Problems: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का Pub नई दिक्कतों में घिर गया है। बेंगलुरु में स्थित वन8 कम्यून पब (One8 Commune Pub) के मैनेजर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

मैनेजर पर आरोप है कि रात 1 बजे बंद होने की समयसीमा के बाद पब खुला था और ग्राहकों को सेवा दे जा रही थी। पुलिस FIR के अनुसार, वन8 कम्यून-बेंगलुरु तय डेडलाइन के बाद रात 1:20 बजे खुला पाया गया।

नई दिक्कतों में घिर गया है टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली का पब  रात 1 बजे के बाद खुला होने के कारण पब के मैनेजर पर पुलिस ने दर्ज किया केस  Team India's legendary cricketer Virat Kohli's pub is surrounded by new problems.

कस्तूरभा रोड पर स्थित वन8 कम्यून पब 6 जुलाई को बंद होने के समय के बाद रात 1:20 बजे ग्राहकों को सर्व करता पाया गया। पुलिस आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रात में गश्त कर रहे सब-इंस्पेक्टर को खबर मिली थी कि वन8 कम्यून पब देर रात तक चलता रह ता है।

इसके बाद जब सब-इंस्पेक्टर रात 1:20 बजे पब में पहुंचे, तब उन्होंने पाया कि पब ग्राहकों को सेवा दे रहा है। इसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई। सूत्रों ने बताया कि तय समयसीमा के बाद भी खुले मिले तीन दूसरे पबों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

नई दिक्कतों में घिर गया है टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली का पब  रात 1 बजे के बाद खुला होने के कारण पब के मैनेजर पर पुलिस ने दर्ज किया केस  Team India's legendary cricketer Virat Kohli's pub is surrounded by new problems.

कोहली के वन8 कम्यून की दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में ब्रांच हैं। बेंगलुरु वाला पब पिछले साल दिसंबर में खुला था। यह रत्नम कॉम्प्लेक्स (Ratnam Complex) की छठी मंजिल पर स्थित है, जो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास ही स्थित है।

ग्राहक वन8 कम्यून में खाने का आनंद लेकर कब्बन पार्क और चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) के नजारों का आनंद ले सकते हैं। कोहली का बेंगलुरु से एक खास नाता है, क्योंकि वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्रारंभ से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं।

Share This Article