मुंबई: महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय बडेट्टीवार ने कहा कि राज्य में केंद्र सरकार के दिशानिर्देश की वजह से ही मंदिर नहीं खुल रहे हैं।
कोरोना प्रोटोकॉल केंद्र सरकार के ही दिशानिर्देशों पर तय की जा रही है।
इसी वजह से मध्य प्रदेश और कर्नाटक सहित कई भाजपा शासित राज्यों में भी मंदिर नहीं खुले हैं।
बडेट्टीवार ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि केरल में कुछ ही दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है।
इसी वजह से केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन करने का आदेश जारी किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में भी मंदिर नहीं खुले हैं और वहां भी शराब की दुकानें चल रही हैं।
उन्होंने भाजपा के मंदिर खोलने के लिए किए जा रहे प्रदर्शन को सिर्फ वोट की राजनीति का हिस्सा बताया है।
बडेट्टीवार ने कहा कि भाजपा का प्रदर्शन राज्य सरकार के विरुद्ध नहीं वरन केंद्र सरकार के विरुद्ध है।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि भाजपा का मंदिर खोलने के लिए किया जा रहा प्रदर्शन सिर्फ वोट की राजनीति तक ही सीमित है। भाजपा को लोगों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं है।
उनकी केंद्र की सरकार कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन करने का आदेश जारी कर रही है और यह लोग केंद्र सरकार के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं।
राऊत ने कहा कि जो लोग महाराष्ट्र में मंदिर खोलने के लिए आंदोलन कर रहे हैं, वे बताएं कि भाजपा शासित राज्यों में मंदिर क्यों बंद हैं?