Terrorist Attack on Army Vehicle in Kathua: जम्मू-कश्मीर के कठुआ (Kathua) जिले की पहाड़ी तहसील बिलावर के लोहाई मल्हार ब्लॉक में सोमवार को आतंकियों (Terrorists) ने सेना के वाहन को निशाना बनाकर हमला किया है। जिसमें सेना के दो जवानों के घायल होने की सूचना है।
सेना की जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टीमें मौके पर पहुंची हैं।
जानकारी के अनुसार कठुआ जिले के मछेड़ी इलाके में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी में सेना के दो जवान घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि मछेड़ी इलाके में सेना के एक दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की, जिसके जवाब में गोलीबारी (Firing) शुरू हो गई। गोलीबारी के दौरान सेना के दो जवान घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दोनों जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टीमें भी मौके पर पहुंची हैं और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।