कुलगाम: कुलगाम के मुनंद इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार सुबह से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है।
माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं, जिसकी वजह से सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात सुरक्षाबलों को कुलगाम जिले के मुनंद इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करना शुरू कर दी थी।
सुरक्षाबलों ने सबसे पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
सुरक्षाबलों ने अभीतक एक आतंकी को मार गिराया है। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं।