जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने सेना के नए कैंप पर किया अटैक, मुठभेड़ जारी…

सुबह करीब 4 बजे कुछ आतंकियों ने सेना के कैंप पर फायरिंग की। दोनों ओर से गोलीबारी के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Central Desk

Terrorist Attack in Rajouri : सोमवार की सुबह जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी (Rajouri) में गुंधा खवास इलाके में आतंकियों (Terrorists) ने सेना के एक नए कैंप पर हमला किया है।

आतंकियों ने कैंप पर अचानक फायरिंग (Firing) शुरू कर दी। इसके बाद सेना ने मुंहतोड़ जवाब देना शुरू किया।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 4 बजे कुछ आतंकियों ने सेना के कैंप पर फायरिंग की। दोनों ओर से गोलीबारी के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

दोनों तरफ से फायरिंग जारी

जानकारी के अनुसार, अब भी दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया, राजौरी के एक सुदूर गांव में सेना के नए शिविर पर आतंकियों ने बड़ा हमला किया है।

इस हमले में एक जवान घायल हो गया है। आतंकियों ने सबसे पहले ग्राम रक्षक पुरषोत्तम कुमार के घर पर हमला किया। हाल ही में उन्हें शौर्य चक्र (Shaurya Chakra) से सम्मानित किया गया था।