नई दिल्ली: “…थैंक यू योर ऑनर.. आई फील प्राउड एंड हैप्पी..।
” केरल के त्रिशूर स्थित केंद्रीय विद्यालय की पांचवीं कक्षा की छात्रा लिडविना जोसेफ ने देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एन वी रमन को एक पाती लिखकर कोरोना संकट में शीर्ष अदालत और न्यायपालिका द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की है।
न्यायमूर्ति रमन ने इसके जवाब में समाज कल्याण के प्रति उस छात्रा की चिंता की सराहना करते हुए कहा, “मैं आपकी चहुंमुखी सफलता की कामना करता हूं और आशीर्वाद देता हूं।
” सीजेआई ने लिखा है, “मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि आप एक चौकस, जानकार और जिम्मेदार नागरिक बनेंगी और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान करेंगी।
” न्यायमूर्ति रमन ने लिडविना जोसेफ को प्रतीक के रूप में खुद की हस्तक्षारित संविधान की प्रति भी भेजी है।
उस छात्रा ने हस्तलिखित पाती में कहा था कि कोरोना की दूसरी लहर से नागरिकों के दो-चार होने और उनकी मौतों पर न्यायपालिका ने प्रभावकारी तरीके से हस्तक्षेप किया।
उसने लिखा है कि न्यायपालिका ने ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर आदेश पारित किये और अनगिनत लोगों की जानें बचायीं।
शीर्ष अदालत के हस्तक्षेप से कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों में कमी लाने में मदद मिली।
छात्रा ने लिखा है, “आई थैंक यू योर ऑनर फॉर दिस, नाऊ आई फील वेरी प्राउड एंड हैप्पी…।