नाबालिग अपराधी की उम्र 18 से घटाकर 16 की जाए, पैनल की सिफारिश को केंद्र ने किया मना

Digital News
3 Min Read

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने गृह मामलों की संसदीय समिति के उस विचार को खारिज कर दिया है, जिसमें सिफारिश की गई थी कि अपराध की उम्र 18 से घटाकर 16 की जाए और बाल यौन अपराध में शामिल 16 से ऊपर के आयु वाले सभी आरोपियों पर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए।

बता दें कि भारत में 18 वर्ष से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति को किशोर माना जाता है।

महिला और बाल विकास मंत्रालय ने पैनल को बताया कि किशोर न्याय यानी जुवेनाइल जस्टिस (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, (जेजे अधिनियम) 2015, देखभाल और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों और कानून का उल्लंघन करने वाले बच्चों के लिए प्राथमिक कानून है।

सरकार ने पैनल को दिए अपने जवाब में कहा कि पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम के तहत अपराध के आरोपी बच्चे को जेजे अधिनियम, 2015 के प्रावधानों के तहत बहाल न्याय के सिद्धांत के आधार पर संरक्षित किया जाता है।

जेजे अधिनियम, 2015 किशोर न्याय बोर्ड को कानून का उल्लंघन करने वाले बच्चों के मामलों पर निर्णय लेने का अधिकार देता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सरकार ने आगे कहा कि बच्चों द्वारा किए गए अपराधों को ‘छोटे, गंभीर और जघन्य अपराधों’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है और जेजे अधिनियम के तहत उन्हें वयस्कों के रूप में पेश करने का प्रावधान पहले से मौजूद है।

बता दें कि जेजे अधिनियम, 2015 में उन मामलों पर निर्णय लेने की प्रक्रिया भी शामिल है, जहां सोलह वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों पर जघन्य अपराध करने का आरोप लगाया जाता है।

पहली बार 11 मार्च को रिपोर्ट दी थी कि इस समिति ने पोक्सो अधिनियम के तहत वयस्कों के रूप में आोपियों की उम्र 18 साल से घटाकर 16 साल करने की सिफारिश की थी।

समिति के पैनल ने 2017 और 2019 के बीच पोक्सो अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में लगातार वृद्धि का जिक्र किया था।

2017 में पोक्सो के तहत दर्ज मामलों की संख्या 32608 थी, जो 2019 में बढ़कर कुल 47325 हो गई थी। यह पोक्सो अधिनियम 2012 में लागू किया गया था।

इसमें बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों की जांच करने और अपराध में लिप्त पाए जाने के बाद उम्रकैद और मौत की सजा का प्रावधान किया गया था।

Share This Article