ताजा अध्ययन के बाद ‎‎किया जा रहा दावा : डेल्टा और बीटा वेरिएंट के खिलाफ covaccine कारगर

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: एक ताजा अध्ययन के बाद वैज्ञा‎निकों ने दावा किया है ‎कि कोरोना वायरस के डेल्टा और बीटा वेरिएंट के खिलाफ कोवैक्सीन कारगर है।

यह अध्ययन इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और भारत बायोटेक ने मिलकर की है।

अध्ययन में कहा जा रहा है कि कोवैक्सीन दो ‘वेरिएंट्स ऑफ कंसर्न’ के खिलाफ सुरक्षा दे रही है। इस स्टडी में 20 लोगों को शामिल किया गया था।

फिलहाल इसे प्रकाशित नहीं किया गया है और अभी इसकी समीक्षा प्रक्रिया भी बाकी है।

आईसीएमआर के प्रमुख बलराम भार्गव और भारत बायोटेक के सदस्य भी इस स्टडी के लेखक हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

डेल्टा वेरिएंट (बी.1.617.2) सबसे पहले भारत में मिला था। इस वेरिएंट को देश में दूसरी बार संक्रमण के मामलों के बढ़ने का कारण माना जा रहा था।

जबकि, बीटा वेरिएंट (बी.1.351) पहली बार दक्षिण अफ्रीका में मिला था। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि डेल्टा स्ट्रेन काफी ज्यादा संक्रामक है और यह तेजी से फैलता है।

सरकार ने कहा था कि इसकी वजह से भारत में कोरोना की दूसरी लहर आई थी। शोध बताते हैं कि यह ब्रिटेन में मिले अल्फा वेरिएंट से ‘ज्यादा संक्रामक’ है।

बीते मंगलवार को सरकार ने टीकाकरण कार्यक्रम के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं।  साथ ही निजी अस्पतालों के लिए नए दरें भी तय की गई हैं।

इनके तहत कोविशील्ड 780 रुपये, कोवैक्सीन 1410 रुपये और स्पूतनिक वी 1145 रुपये प्रति डोज के हिसाब से उपलब्ध होंगी।

इसके अलावा सरकार ने मुफ्त टीका लगाने की भी घोषणा की है।

हालांकि, वैज्ञानिक कहते हैं कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि डेल्टा वेरिएंट की वजह से ज्यादा मौतें हुई हैं और मामलों की गंभीरता बढ़ी है।

इस हफ्ते एक और स्टडी सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि कोवैक्सीन के मुकाबले सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन ज्यादा एंटीबॉडीज बना रही है।

यह स्टडी कोवेट ने की थी। इसमें स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे, जिन्होंने भारत में मौजूद वैक्सीन में से किसी के भी दोनों डोज प्राप्त कर लिए हों।

Share This Article