डाक्टर ने गर्भवती के पेट पर बैठकर की डिलीवरी, बच्चे की मौत

Digital News
2 Min Read

फरीदकोट : डाक्टर द्वारा एक गर्भवती महिला के पेट पर बैठकर डिलीवरी कर दी गई जिस कारण बच्चे की मौत हो गई।

केस ज्यादा बिगडऩे पर पीड़िता को गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल कालेज में दाखिल करवाया गया है।

पीड़िता के पति गुरप्रीत सिंह ने बताया कि जब उसकी पत्नी को प्रसूता पीड़ा उठी तो वह उसे नर्स राजिन्द्र कौर सेखांवाली बस्ती के पास ले गए।

जहां डाक्टर ने उसकी पत्नी के पेट पर बैठकर डिलीवरी करवा दी।

उसने बताया कि एक बार तो बच्चा पेट में से बाहर आ गया परन्तु जैसे ही डाक्टर पेट से उठा तो बच्चा दोबारा पेट के अंदर चला गया जिसके बाद उसकी पत्नी की हालत और भी ज्यादा गंभीर हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

खून से लथपथ हाथों के साथ डाक्टर सुमेल फरार हो गया।

उनको कहा गया कि वह अपनी पत्नी को सिविल अस्पताल फिरोजपुर या फरीदकोट ले जाएं और यह कह दें कि वह उसे घर से ही लेकर आए हैं।

नर्स राजिन्द्र कौर ने उनसे 15 हजार रुपए भी मांगे।

वह फिरोजपुर के थाना सिटी में शिकायत दर्ज करवाने गया तो वहां के मुंशी ने उस पर ही पर्चा दर्ज करने की धमकी देकर उसे वहां से भगा दिया।

जब इस मामले बारे नर्स राजिन्द्र कौर से बात की गई तो उसने कहा कि उनको इस बारे कुछ भी नहीं पता।

Share This Article