प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नए मंत्रिमंडल की पहली बैठक शुरू

Digital Desk
1 Min Read

Cabinet First Meeting : कल 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में नए मंत्रिमंडल (New Cabinet) की पहली बैठक (Meeting) शुरू हो चुकी है।

यह बैठक प्रधानमंत्री के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर चल रही है।

बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में सभी मंत्रियों को उनके विभाग सौंपे पर जाएंगे।

गौरतलब है सभी मंत्रियों के शपथ लिए हुए अब 24 घंटे होने को है लेकिन अब तक विभागों की घोषणा नहीं हुई है।

इस बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा, नीतिन गडकरी मौजूद है। इनके अलावा शिवराज सिंह चौहान,  निर्मला सीतारमण गिरिराज सिंह, मनोहर लाल खट्टर, ललन सिंह सहित सभी 30 कैबिनेट मंत्री मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में शामिल हुएं हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article