सुप्रीम कोर्ट में NEET UG विवाद मामले में फिलहाल टल गई सुनवाई, अब 18 जुलाई को…

Supreme Court ने कहा कि वह विवादों से घिरी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET UG) 2024 से जुड़ी याचिकाओं पर 18 जुलाई को सुनवाई करेगा।

Central Desk
1 Min Read

NEET UG Hearing in Supreme Court : गुरुवार को  NEET UG 2024 परीक्षा मामले में Supreme Court में सुनवाई फिलहाल टल गई है।

Supreme Court ने कहा कि वह विवादों से घिरी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET UG) 2024 से जुड़ी याचिकाओं पर 18 जुलाई को सुनवाई करेगा।

प्रधान न्यायाधीश DY Chandrachud, न्यायमूर्ति JB पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि केंद्र सरकार और NEET-UG का आयोजन करने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने शीर्ष अदालत के 8 जुलाई के निर्देश के अनुसार अपना-अपना हलफनामा दाखिल कर दिया है।

कुछ याचिककर्ताओं की पैरवी कर रहे वकीलों को केंद्र और NTA की ओर से दाखिल हलफनामों की प्रति अभी तक नहीं मिली है।

इसी के साथ उसने मामले को 18 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें कि शीर्ष अदालत NEET-UG 2024 से जुड़ी कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है, जिनमें 5 मई को आयोजित इस परीक्षा में अनियमितताओं और कदाचार का आरोप लगाने वाली तथा नये सिरे से परीक्षा आयोजित करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिकाएं भी शामिल हैं।

Share This Article