Brother-in-law Fulfilled the demand of Pregnant Sister-in-law : उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) में एक ऐसी शादी हुई है जिसमें देवर ने Pregnant भाभी की मांग भरी और महिला का पति इस शादी में हंसी-खुशी बाराती की तरह शामिल हुआ। यह सुनकर आपको भी हैरानी हुई होगी लेकिन जौनपुर के बीबीपुर गांव में हुआ कुछ ऐसा ही है।
दरअसल इस मामले में आरोप लगाए गए हैं कि भाभी का संबंध अपने देवर के साथ था। जब इसकी जानकारी पति को हुई तो उसने पत्नी को अपने साथ रखने से मना कर दिया और कहा कि होने वाला बच्चा मेरा नहीं है।
क्या है पूरा मामला?
मामले में मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर (Jaunpur) के बीबीपुर गांव निवासी शिरोमणि गौतम के बेटे बहादुर गौतम की शादी 26 मई 2023 को सरायख्वाजा क्षेत्र की रहने वाली सीमा गौतम के साथ हुई थी। दोनों पक्षों ने धूमधाम के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की थी। शादी के बाद सब हंसी-खुशी से रह रहे थे।
लेकिन कुछ दिनों बाद बहादुर गौतम ने अपने माता-पिता को जानकारी दी कि उसकी पत्नी सीमा का संबंध उसके छोटे भाई सुंदर गौतम के साथ है। जिसके बाद माता-पिता ने बहादुर को समझाया तो मामला शांत हो गया।
इसी बीच उसकी पत्नी सीमा Pregnant हो गई। इसके बाद बहादुर ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया। बहादुर का आरोप था कि यह बच्चा उसका नहीं है, बल्कि उसके छोटे भाई सुंदर गौतम का है।
जब धीरे-धीरे यह बात गांव वालों को पता चली तो रिश्तेदारों की मर्जी से सीमा और सुंदर गौतम ने Court Marriage कर ली।
कोर्ट मैरिज करने के बाद दोनों ने जोगी वीर मंदिर जाकर सात फेरे लिए। मंदिर में सीमा और सुंदर की शादी में बहादुर गौतम भी बाराती बनकर पहुंचा। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों और बहादुर ने नए जोड़े को आशीर्वाद दिया।