देश के सारे एयरपोर्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर की होगी जांच, नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू ने…

Central Desk
2 Min Read

Civil Aviation Minister Naidu : शुक्रवार की सुबह दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर Departure Forecourt पर कैनोपी गिरने की घटना के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि देश के सभी एयरपोर्ट पर इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच होगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

दिल्ली हवाई अड्डे पर स्थिति की समीक्षा के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा, आज टर्मिनल-1 पर सुबह 5 बजे बेहद दुःखद घटना हुई। भारी बारिश की वजह से टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिर गया।

उन्होंने कहा, मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि इस बहुत गंभीर घटना के रूप में लिया गया है। न केवल इस पर Airport की, बल्कि पूरे देश में जितने भी एयरपोर्ट हैं, हम उन सभी की फिर से जांच कर रहे हैं।

दरअसल इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार तड़के हुए हादसे में कैनोपी का एक हिस्सा खड़ी कारों पर गिर गया, इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

केंद्रीय मंत्री नायडू ने कहा, टर्मिनल-1 से जो भी उड़ानें संचालित हो रही हैं, उन्हें टर्मिनल 2 और Terminal 3 पर स्थानांतरित कर दिया गया है। टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 पर जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो।

- Advertisement -
sikkim-ad

हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल टर्मिनल 1 से सभी उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से चेक-इन काउंटर क्लोज कर दिया गया है।

Share This Article