भारत

एक घंटे में दिल्ली से बिहार का सफर होगा तय, बुलेट ट्रेन का सपना जल्द होगा पूरा

Dream of Bullet Train will soon be Fulfilled: भारत में वंदे भारत ट्रेन देश के कई हिस्‍सों में दौड़ रही है। भारतीय रेलवे इसका विस्‍तार कर रहा है। दूसरी तरफ, High-Speed Project पर भी काम जारी है।

अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन चलाने का सपना कुछ महीनों में साकार हो जाएगा। बुलेट ट्रेन 250 से 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी ऐसी संभावना जताई जा रही है। सरकार की देश के अन्‍य हिस्‍सों में भी बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है। भारत के साथ ही दुनिया के अन्‍य देशों में भी High-Speed Train Project पर काम चल रहा है।
चीन ने हाल ही में सुपर बुलेट ट्रेन का ट्रायल किया है।

इस ट्रेन की रफ्तार 1000 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है। चीन में इसे हाई-स्‍पीड फ्लाइंग ट्रेन के नाम से जाना जाने लगा है। अल्‍ट्रा हाई-स्‍पीड ट्रेन को लो-वैक्‍यूम ट्यूब मैग्‍लेव ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम के तहत डेवलप किया गया है। ट्रायल रन में यह ट्रेन 1000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सफल रही। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रोजेक्‍ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल रन से पूरे सिस्‍टम की दक्षता के बारे में भी पता चल गया है। प्रोजेक्‍ट तकनीकी तौर पर सक्षम और दुरुस्‍त है।

रिपोर्ट की मानें तो High-DSpeed Flying Train को देश के बड़े शहरों के बीच चलाने की योजना है, ताकि यात्रा का समय कम किया जा सके। सबसे पहले इस ट्रेन को बीजिंग और शंघाई के बीच चलाने की योजना है। अल्‍ट्रा हाई-स्‍पीड मैग्‍लेव ट्रेन से इन दोनों शहरों के बीच की दूरी 90 मिनट में तय की जा सकेगी। बता दें कि बीजिंग से शंघाई के बीच की दूरी 1214 किलोमीटर है।

अल्‍ट्रा हाई-स्‍पीड ट्रेन भारत में चलने लगे तो कई शहरों की दूरियां घंटों की बजाय मिनटों में तय हो सकेंगी। दिल्‍ली से पटना की दूरी 1 घंटे में तो दिल्‍ली से हावड़ा की यात्रा डेढ़ घंटे में तय हो जाएगी। बता दें कि दिल्‍ली-हावड़ा रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है। फिलहाल अहमदाबाद से मुंबई के बीच हाई-स्‍पीड ट्रेन चलाने की परियोजना पर काम चल रहा है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker